एक युवा क्रिकेटर अमेर खरवी की रविवार सुबह एक दुर्घटना में मौत हो गई. वे एक ऑलराउंडर थे और भारत की अंडर 17 का हिस्सा रहने के अलावा कर्नाटक की अंडर 22 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके थे.
पुलिस ने इस बार में बताया कि इस 26 वर्षीय खिलाड़ी की बाइक रविवार सुबह पेड़ से टकरा गई और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि बाइक पर बैठे मिथुन कुमार को हल्की चोट आई है.
खरवी दायें हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे. इस आल राउंडर ने 2002 से 2004 तक अंडर 17 में कर्नाटक का, 2002 से 2004 तक दक्षिण क्षेत्र अंडर-17, 2003-04 में भारत की अंडर 17 और 2007-08 में कर्नाटक की अंडर 22 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. वह कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ एकादश की टीम का भी हिस्सा थे.