मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को मुंबई टीम ने 'फर्स्ट-क्लास' विदाई दी. बुधवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट की अपनी आखिरी पारी खेलने उतरे तेंदुलकर ने नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई को रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ शानदार 4 विकेट से जीत दिलाई.

रविवार को शुरू हुए इस मैच में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम पहली पारी में 136 रन बनाए. हालांकि पहली पारी में तेंदुलकर का बल्ला नहीं चल सका और वो महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

हरियाणा ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 241 रन बनाए. इस दौरान सनी सिंह ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से जहीर खान ने चार विकेट झटके.

मुंबई को जीत के लिए और तेंदुलकर को फर्स्ट-क्लास विदाई देने के लिए 240 रनों की जरूरत थी. वसीम जाफर और कौस्तुभ पवार पारी का आगाज करने उतरे लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे. मुंबई ने 165 रनों तक पांच विकेट गंवा दिए, लेकिन तेंदुलकर एक छोर पर डटे रहे.
इस दौरान तेंदुलकर ने कुछ आकषर्क शॉट खेले. पूरे मैच में मैदान पर ‘सचिन, सचिन’ के नारे गूंजते रहे और इस महान बल्लेबाज ने अपना 115वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक जड़कर अपने प्रशसंकों को निराश नहीं किया.
मुश्किल विकेट पर बल्लेबाजी करके तेंदुलकर को आया मजा