कॉमवेल्थ खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत को 19वां स्वर्ण पदक महिला कुश्ती में मिला. अनीता कुमारी ने 67 किलोग्राम वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. भारत को 18वां स्वर्ण पदक महिला कुश्ती में अलका तोमर ने दिलाया. अलका ने 59 किलोग्राम वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को 18वां स्वर्ण पदक दिला दिया.
महिला तीरंदाजों, शूटर गगन नारंग व इमरान हसन की जोड़ी और शूटर विजय कुमार ने अचूक निशाना साधते हुए आज भारत के गोल्ड की संख्या को 17 तक पहुंचा दिया है.
शीर्ष राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना तीसरा और दूसरा व्यक्तिगत जबकि महिला तीरंदाजी टीम ने अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया.
पुरूषों की 10 मी एयर राइफल में पेयर्स और व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले गगन ने आज इमरान हसन खान के साथ खेलों का रिकार्ड बनाते हुए पेयर्स 50 मी राइफल थ्री पाजिशन का सोने का तमगा हासिल किया.
यह देश का 16वां स्वर्ण पदक था, इससे पहले महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी, डोला बनर्जी, और बोम्बाल्या देवी ने भारत को 15वां स्वर्ण दिलाया था. नारंग और हसन के बाद शूटिंग के ही 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (पुरुष वर्ग) में विजय कुमार ने भारत की झोली में एक और गोल्ड डाल दिया. इस प्रतिस्पर्धा का कांस्य भी भारत के ही नाम रहा. कांस्य पदक गुरप्रीत सिंह ने दिलाया.
भारत ने मैनेचेस्टर 2002 में सर्वाधिक 30 स्वर्ण पदक हासिल किये थे जबकि चार साल पहले मेलबर्न में देश के नाम 22 सोने के तमगे रहे थे.
महिला तीरंदाजों की तिकड़ी ने आज यहां यमुना खेल परिसर में रिकर्व स्पर्धा के रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड को 207-206 से परास्त किया. सुबह भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 213-185 से हराया.{mospagebreak}
भारत की कम्पाउंड तीरंदाजी टीम ने कल पुरूष और महिला टीम स्पर्धाओं में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता था.
इन दो स्वर्ण पदकों से भारत ने इंग्लैंड पर चार स्वर्ण से बढ़त बना ली और दूसरे स्थान पर पहुंच गया. लेकिन आज स्वर्ण पदकों का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि आज 43 स्वर्ण पदक का फैसला होगा. आस्ट्रेलिया 32 स्वर्ण से शीर्ष पर काबिज है जिससे दूसरे नंबर की दौड़ तीन देश दूसरे स्थान पर काबिज भारत, तीसरे नंबर के इंग्लैंड और चौथे नंबर के कनाडा के बीच ही रहेगी.
भारत का शूटिंग रेंज पर दबदबा जारी है, लेकिन एथलीट कुश्ती, भारोत्तोलक और तीरंदाजी में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
टेनिस में शीर्ष वरीय सोमदेव देववर्मन ने पुरूष एकल स्पर्धा में आस्ट्रेलिया के मैथ्यू इबडेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि सानिया मिर्जा महिला एकल वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की रोगोवस्का ओलिविया से भिड़ेंगी.