scorecardresearch
 

सबसे ज्यादा 43 स्वर्ण पदकों पर दांव आज

कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवां दिन है. आज खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा पदक जीतने के मौके हैं क्योंकि आज दांव पर हैं 43 स्वर्ण पदक.

Advertisement
X

कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पांचवां दिन है. आज खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा पदक जीतने के मौके हैं क्योंकि आज दांव पर हैं 43 स्वर्ण पदक. 19वें कामनवेल्थ गेम्स में एक दिन में संख्या के मामले में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक निशाने पर हैं.

आज एक्वेटिक में 11, एथलेटिक्स में 8, जिमनास्टिक में 5, शूटिंग में 5, साइक्लिंग में 3, कुश्ती में 3, तीरंदाजी में 2, स्क्वॉश में 2, भारोत्तोलन में 2 और बैडमिंटन व टेबल टेनिस में 1-1 स्वर्ण पदक पर फैसला होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में आज पदक को लेकर जिन भारतीय प्रतियोगियों पर होंगी नजर आइये जानते हैं उन प्रतियोगिताओं के विषय में-

शूटिंग
50 मी. राइफल में गगन नारंग
60 मी ट्रैप में सोढी
10 मी एयर पिस्टल में ओमकार सिंह

बॉक्सिंग
60 किलो वर्ग में जय भगवान
69 किलो वर्ग में दिलबाग सिंह
75 किलो वर्ग में विजेंदर सिंह
91 किलो वर्ग में परमजीत समोथा

टेनिस
मिक्स डबल्स फाइनल में सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस का मुकाबला {mospagebreak}

हॉकी
महिला हॉकीः भारत बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो

कुश्ती
51 किलो वर्ग में बबिता कुमारी
59 किलो वर्ग में अलका तोमर
67 किलो वर्ग में अनिता

Advertisement

टेबल टेनिस
महिला टीम का फाइनल में मुकाबला

एथलेटिक्स
त्रिपल जंप में मयूखा जॉनी
400 मीटर दौड़ में मनदीप कौर

तीरंदाजी
पुरुष व महिला रिकर्व सेमीफाइनल

बैडमिंटन
मलेशिया के खिलाफ टीम फाइनल मुकाबला

जिमनास्टिक
पुरुष वॉल्ट मुकाबले में आशीष कुमार

Advertisement
Advertisement