scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स अपडेट: आज कहां क्‍या हुआ

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन 43 गोल्‍ड मेडल दांव पर लगे हैं. सभी देश के खिलाड़ी मेडल की दौड़ में जुट गए हैं. भारत बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दूसरे स्‍थान पर बना हुआ है. आप यहां लगातार अपडेट पढ़ सकते हैं.

Advertisement
X

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन 43 गोल्‍ड मेडल दांव पर लगे हैं. सभी देश के खिलाड़ी मेडल की दौड़ में जुट गए हैं. भारत बेहतरीन प्रदर्शन के साथ दूसरे स्‍थान पर बना हुआ है. आप यहां लगातार अपडेट देख सकते हैं:
अपडेट: @ 9.00 pm
राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टेबल टेनिस के टीम मुकाबले में भारत ने रजत पदक जीता.
अपडेट: @ 8.32 pm
भारत की कविता राउत ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता. एथलीटिक्स में भारत को यह पहला पदक मिला है.
अपडेट: @ 7.17 pm
10 मीटर एयर पिस्‍टल में भारत के ओंकार सिंह ने भारत को निशानेबाजी में दिलाया स्‍वर्ण पदक
अपडेट: @ 6.24 pm
कॉमनवेल्‍थ अपडेट: टेनिस के पुरुष युगल मुकाबले में हारे पेस-भूपति.( खबर के लिए क्लिक करें.)

अपडेट: @ 6.02 pm
भारत की अनिता ने 67 किग्रा में स्‍वर्ण पदक जीता. इसी के साथ भारत के 19 स्‍वर्ण पदक हुए. ( खबर के लिए क्लिक करें.)
अपडेट @ 5.40 pm
महिला कुश्‍ती के 59 किलोग्राम वर्ग में अलका तोमर को गोल्‍ड मिला. भारत के खाते में गया 18वां गोल्‍ड. ( खबर के लिए क्लिक करें.)
अपडेट @ 4.55 pm
पुरुषों की टेनिस युगल स्‍पर्धा में बोपन्‍ना-सोमदेव हारे.

Advertisement

अपडेट @ 4.31 pm
भारत के मानवजीत सिंह संधू और मानशेर सिंह ने कर्णी सिंह रेंज मे पेयर्स ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया.

अपडेट @ 3.10 pm
तीरंदाजी: पुरुष तीरंदाजी में भारत को कांस्‍य पदक मिला.( खबर के लिए क्लिक करें.)

अपडेट @ 2.30 pm
टेनिसः सानिया मिर्जा महिला एकल के फाइनल में पहुंचीं. ( खबर के लिए क्लिक करें.)

अपडेट @ 1.40 pm
शूटिंगः विजय कुमार ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. गुरप्रीत को सिल्वर मेडल मिला.{mospagebreak}अपडेट @ 12.32 pm
शूटिंगः निशानेबाजों ने भारत को 16वां गोल्ड दिलाया. गगन नारंग-इमरान हसन ने 50 मीटर राइफल पेयर इवेंट में जीता गोल्ड मेडल.

अपडेट @ 10.36 am
तीरंदाजीः महिला तीरंदाजी में भारत को 15वां गोल्ड मेडल मिला. ( वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.)

अपडेट @ 10.32AM
बैडमिंटनः भारतीय टीम बैडमिंटन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंची.

अपडेट @ 10.21AM
कुश्तीः बबीता 51 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची.

अपडेट @ 9.24AM
तीरंदाजीः महिला तीरंदाजी में भारत की रिकर्व टीम मलेशिया को हराकर फाइनल में पहुंची. भारत का एक मेडल मिलना तय. कनाडा और इंग्लैंड के मैच के विजेता से होगा मुकाबला.

भारत के खाते में अभी तक कितने पदक मिले, यहां क्लिक करें और जानें.
कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत का प्रदर्शन कैसा रहा, जाननें के लिए यहां क्लिक करें.
चौथे दिन कैसा रहा प्रदर्शन, फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement