भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान में भले ही रिश्ता दुश्मनी का रहता हो, लेकिन मैदान के बाहर दोनों ही ओर दिल का रिश्ता खूब जमता है. तभी तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट का दिल भारत में इस कदर लगा कि उन्होंने यहीं पर अपना हमसफर ढूंढ लिया. टेट भले अपने देश के लिए ज्यादा वक्त मैदान पर नहीं गुजार पाए हों, लेकिन आईपीएल में उन्होंने खूब क्रिकेट खेली है.
इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते-खेलते उन्होंने वो खेल भी खेला, जिसकी पिच दिल में होती है और हस मैच में हार जाना ही खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य होता है. जी हां आईपीएल में खेलते-खेलते उन्हें एक भारतीय हसीना से प्यार हो गया और अब दोनों ने शादी भी कर ली है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन टेट का दिल भारतीय मॉडल माशूम सिंघा पर आ गया और बीते दिनों दोनों ने शादी भी कर ली. खबर तो ये भी है कि टेट ने अब मुंबई में ही रहने का मन भी बना लिया है. खबरों पर भरोसा किया जाए तो टेट अब टीम इंडिया की ओर से मैदान में उतरने का सपना भी देख रहे हैं. खबर है कि टेट और माशूम सिंघा 2007 से रिलेशनशिप में थे.
2014 के लिए हुई आईपीएल नीलामी में टेट को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, जबकि वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते रहे हैं. बताया जाता है कि टेट ने पेरिस में माशूम को प्रपोज किया था. दोनों ने अगस्त 2013 में सगाई की थी. खबर तो ये भी है कि टेट के कई ऑस्ट्रेलियाई दोस्तों के अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जहीर खान व सिक्सर किंग युवराज सिंह भी इन दोनों की शादी में शामिल हुए थे.
सिंघा एक स्विमसूट मॉडल रह चुकी हैं. बता दें कि टेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 3 टेस्ट, 35 वनडे और 19 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्डकप में खेला था.