scorecardresearch
 

सेप ब्लाटर पर ब्रिटिश कॉमेडियन ने बरसाए नकली नोट

फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर 20 जुलाई को इंग्लैंड के कॉमेडियन ने नकली नोट बरसाए. इंग्लिश कॉमेडियन सिमोन ब्रॉडकिन गेट लांघकर ब्लाटर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में घुस गए और ब्लाटर पर नकली नोटों की बरसात कर दी.

Advertisement
X
ब्रिटिश कॉमेडियन ने ब्लाटर पर बरसाए नकली नोट
6
ब्रिटिश कॉमेडियन ने ब्लाटर पर बरसाए नकली नोट

फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर 20 जुलाई को इंग्लैंड के कॉमेडियन ने नकली नोट बरसाए. इंग्लिश कॉमेडियन सिमोन ब्रॉडकिन गेट लांघकर ब्लाटर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में घुस गए और ब्लाटर पर नकली नोटों की बरसात कर दी.

ब्रॉडकिन अपनी निभाई गई एक भूमिका के नाम ली नेल्सन के नाम से काफी मशहूर हैं. डेली मेल की खबर के मुताबिक ब्रॉडकिन ने ब्लाटर पर नोटों की बरसात करते हुए कहा, 'यह उत्तर कोरिया वर्ल्ड कप-2026 के लिए है.'

ब्लाटर पर नोटों की बरसात करने के बाद ब्रॉडकिन पत्रकारों की ओर कुछ कहने के लिए बढ़े, लेकिन ब्लाटर के इशारे पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया.

ब्लाटर ने बाद में कहा कि वह फीफा के आगामी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में नहीं खड़े होंगे. ब्रॉडकिन को वहां से हटाए जाने के बाद ब्लाटर भी कमरे से निकल गए और कुछ ही देर में वापस आकर कहा, 'इसका फुटबॉल से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने अपनी दिवंगत मां को याद किया और उन्होंने कहा कि 'चिंता मत करो', यह हरकत पढ़ाई की कमी की वजह से की गई है.'

Advertisement
Advertisement