scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान रिश्तों को सुधार सकता है क्रिकेटः शाहिद अफरीदी

एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ 2 छक्के जड़कर हार का नासूर देने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के बीच संबंध को सुधारा जा सकता है.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ 2 छक्के जड़कर हार का नासूर देने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि क्रिकेट के जरिए दोनों देशों के बीच संबंध को सुधारा जा सकता है.

भारत-PAK के बीच संबंध अच्छे होने चाहिए
अफरीदी ने कहा, 'मैंने भारत में अपने क्रिकेट का जितना लुत्फ उठाया है, उतना कहीं भी नहीं उठाया. हम आखिरकार पड़ोसी देश हैं. हमारे बीच संबंध अच्छे होने चाहिए. क्रिकेट रिश्ते बेहतर करने में मदद कर सकता है.'

धमकियों के बाद भारत खेलने आए हैं हम
यह पूछने पर कि भारत और पाकिस्तान को आपस में क्रिकेट खेलना चाहिए तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही होना चाहिए. पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत को हर कदम पर समर्थन किया है. धमकियों के बावजूद पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत का दौरा किया है. मुझे लगता है कि क्रिकेट भारत-पाकिस्तान के संबंध सुधार सकता है. खेल दोस्ती लाता है.’

भारत सरकार से पूछिए, मुझसे नहीं...
पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की संभावना के बारे में अफरीदी ने कहा, ‘आप भारत सरकार से पूछिए, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?’ अफरीदी ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी हालिया सफलताओं के लिए प्रशंसा की.

Advertisement

धोनी के कायल हैं अफरीदी
उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं, जिस तरह से टीम को आगे ले जा रहा है, वह शानदार है. मैंने हमेशा ही धोनी की कप्तानी की प्रशंसा की है. इसका श्रेय धोनी को जाना चाहिए, जिसने टीम में सही संतुलन बनाया है.’

जब बोझ बन जाऊंगा तो...
टीम में अपनी जगह पर उंगली उठाने वाले आलोचकों को जवाब देते हुए अफरीदी ने कहा, ‘जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं टीम पर बोझ हूं, मैं खुद संन्यास ले लूंगा. मैं किसी को बोलने का मौका नहीं दूंगा. जब तक मैं फिट हूं और क्रिकेट को योगदान दे सकता हूं, मैं खेलता रहूंगा.’

आलोचकों को दिया करारा जवाब
अफरीदी को लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने टीम में उनके स्थान पर उंगली उठाई थी. अफरीदी ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई और बांग्लादेश के खिलाफ 25 गेंद में 59 रन बनाकर जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई. अपनी दोनों पारियों में से उन्हें कौन सी बेहतर लगती है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कई कारणों से मैं इनकी तुलना नहीं कर सकूंगा लेकिन दोनों पारियां मेरे और देश के लिए महत्वपूर्ण हैं.’ अफरीदी ने कहा कि उन्हें बखूबी पता है कि वह क्या कर रहे हैं और उन्हें कोच की जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement