एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे शाहिद अफरीदी. अब इस मैच के बाद अफरीदी का गुणगान होना तो लाजमी है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने एक ओर अफरीदी की जमकर तारीफ की तो वहीं टीम इंडिया को नसीहत भी दी.
एशिया कप के पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके अफरीदी आलोचकों के निशाने पर थे. इससे पहले टूर्नामेंट के लिए टीम में उनके चयन को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. उन्होंने हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को शानदार जीत दिलाई.
थ्री-इन-वन हैं अफरीदी
पूर्व मुख्य चयनकर्ता कादिर ने कहा, 'मैं हमेशा से कहता आया हूं कि अफरीदी थ्री-इन-वन खिलाड़ी हैं यानी गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर तीनों. उनकी गैर जरूरी आलोचना होती रही है लेकिन अब इस पारी से उन्होंने जवाब दे दिया है. सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उन्हें सम्मान मिलना चाहिए.' यह पूछने पर कि क्या वह 2015 वर्ल्ड कप में अफरीदी को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपे जाने के पक्ष में हैं, उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अफरीदी को पाकिस्तानी टीम का कप्तान होना चाहिए. जहां तक 2015 वर्ल्ड कप में खेलने की बात है तो अभी उसमें समय है और यह उस दौरान खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर होगा.'
भारत को खली युवी-धोनी की कमी
टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कादिर ने कहा कि भारत को महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे मैच फिनिशर की कमी खली. कादिर के मुताबिक, 'मुझे मैच से पहले लगा था कि भारत की बल्लेबाजी पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी लेकिन गैर जिम्मेदाराना तरीके से स्ट्रोक्स लगाकर भारतीय बल्लेबाज आउट हुए. इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शुमार विराट कोहली ने भी खराब शॉट खेला. अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत के बाद टिक नहीं सके.'
युवी को बाहर रख भारत ने की गलती
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी गेंदबाजों को भारतीयों ने अपने विकेट तोहफे में दिए. भारत को धोनी की बतौर कप्तान ही नहीं विकेटकीपर के रूप में भी कमी खली. इसके अलावा भारत ने युवराज को बाहर रखकर गलती की जो न सिर्फ आक्रामक बल्लेबाज हैं बल्कि बहुत उपयोगी गेंदबाज भी हैं. दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अब एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए उन्होंने तेज गेंदबाजों के फ्लॉप शो को दोषी ठहराया.' कादिर ने कहा, 'भारतीय तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते जिस पर मेहनत करने की जरूरत है. भारत का स्पिन आक्रमण अच्छा है, लेकिन भारतीय खेमे को तेज गेंदबाजी में नई प्रतिभाएं तलाशनी होगी.'
विदेशों में हार के लिए धोनी नहीं जिम्मेदार
बतौर कप्तान विदेशी सरजमीं पर नाकाम रहने के लिए धोनी की आलोचना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'धोनी ने भारत को क्रिकेट के सारे खिताब दिलाए हैं और उसे इसका श्रेय मिलना चाहिए. जहां तक विदेश में खराब प्रदर्शन की बात है तो मैं फिर कहूंगा कि इसके लिए तेज गेंदबाज जिम्मेदार हैं और इस बारे में टीम प्रबंधन को गौर करना होगा.'