scorecardresearch
 

सानिया-हिंगिस ने चीन में जीता वुहान ओपन खिताब

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने एक और सफलता हासिल की है. इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने शनिवार को वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने एक और सफलता हासिल की है. इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने शनिवार को वुहान ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया. भारत की सानिया और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रोमानिया की इरिना केमिला बेगू और मोनिका निकेल्कू को 6-2, 6-3 से सीधे सटों से मात दी.

यह इस युगल जोड़ी की इस साल सातवीं खिताबी जीत है. इस साल यह जोड़ी विंबलडन और अमेरिकी ओपन भी जीत चुकी है.

इनपुट...IANS.

Advertisement
Advertisement