scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा-मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने एक और खिताब अपने नाम किया

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ग्वांगज़ू ओपन टेनिस प्रतियोगित का खिताब जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने महिला डबल्स का ख़िताब जीतकर ये कामयाबी हासिल की.

Advertisement
X
सानिया-हिंगिस की जोड़ी का इस साल छठा WTA महिला डबल्स ख़िताब
सानिया-हिंगिस की जोड़ी का इस साल छठा WTA महिला डबल्स ख़िताब

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ग्वांगज़ू ओपन टेनिस प्रतियोगित का खिताब जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने महिला डबल्स का ख़िताब जीतकर ये कामयाबी हासिल की.

सीधे सेटों में दी मात
खिताबी मुकाबले में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चीन की शिलिन शू और शियाओडी यू की जोड़ी को लगातार सेटों में हराया . सानिया-हिंगिस ने प्रतिद्वंदी जोड़ी को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी.

इस साल का छठा WTA खिताब
इस भारतीय-स्विस जोड़ी ने हाल ही में यूएस ओपन का ख़िताब भी जीता था. शनिवार के मुकाबले में सानिया-हिंगिस ने प्रतिद्वंदी जोड़ी को कोई राहत नहीं दी और 58 मिनट में ही मुक़ाबला अपने नाम कर लिया. इस जोड़ी का इस साल का ये छठा WTA महिला डबल्स ख़िताब है.

इसमें दो ग्रैंड स्लैम ख़िताब भी शामिल हैं. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक ख़िताब बैथेनी मैटेक सैंड्स के साथ भी जीता था. यानी सानिया का इस साल ये सातवां WTA खिताब है.

Advertisement
Advertisement