scorecardresearch
 

अकरम, वकार ने तेंदुलकर की सराहना की

पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए इस भारतीय बल्लेबाज को ‘आधुनिक युग का महानतम बल्लेबाज’ करार दिया.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर सचिन तेंदुलकर की सराहना करते हुए इस भारतीय बल्लेबाज को ‘आधुनिक युग का महानतम बल्लेबाज’ करार दिया.

तेंदुलकर ने रविवार को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने पाकिस्तान और भारत के लिए तीन एकदिवसीय मैचों की शुरुआत से कुछ दिन पहले यह घोषणा की. दोनों टीमें 2007 के बाद पहली बार द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रही हैं.

अपने करियर के दौरान कई बार तेंदुलकर के खिलाफ खेलने वाले अकरम ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उस युग में खेले जिसमें यह महान भारतीय बल्लेबाज खेला.

अकरम ने कहा, ‘मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह आधुनिक युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और मुझे जल्द ही कोई उसके जैसा बल्लेबाज आता हुआ नहीं दिखाई देता.’

उन्होंने कहा, ‘उसके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात रही.’ तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतकों की मदद से 18426 रन बनाए. सर्वाधिक मैच, रन और शतक का विश्व रिकॉर्ड उनके नाम है.

Advertisement

वर्ष 1989 में कराची टेस्ट में तेंदुलकर के साथ पदार्पण करने वाले अकरम के साथी तेज गेंदबाज वकार ने कहा कि उन्हें हमेशा से लगता था कि यह बल्लेबाज ‘विशेष’ है.

वकार ने कहा, ‘उसने हमारे खिलाफ जब पहला मैच खेला तब से ही मुझे पता था कि वह विशेष है. वह काफी हौसले वाला खिलाड़ी था क्योंकि उसने अपनी पहली ही श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमकण में से एक का सामना किया.’

उन्होंने कहा, ‘इस श्रृंखला में हमें धीरे-धीरे अहसास हो गया कि उसमें विशेष प्रतिभा है और उसने आगामी वर्षों में इसे साबित किया. उसे गेंदबाजी करना हमेशा चुनौती होता था.’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि वह जब भी भारत के खिलाफ खेले तो उन्हें पता था कि तेंदुलकर का विकेट हमेशा अहम होगा.

उन्होंने कहा, ‘भारत उस पर इतना अधिक निर्भर था और मैं इससे हैरान हूं कि इतने दबाव का तेंदुलकर ने बखूबी सामना किया और इतने रिकॉर्ड बनाए जिन्हें तोड़ना आसान नहीं होगा.’

Advertisement
Advertisement