सचिन तेंदुलकर से कौन प्यार नहीं करता. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपना सचिन प्रेम सार्वजनिक किया है. राहुल गांधी ने कहा कि सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं.
जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, 'सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं और मुझे खुशी है कि वे मेरे अच्छे दोस्त भी हैं.'
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर और राहुल गांधी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. सार्वजनिक जगहों पर भी दोनों कई बार एक साथ दिखे हैं.
जब से सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है तब से देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने सचिन के प्रति अपना प्रेम पब्लिक मंच पर जाहिर किया है.
इससे पहले ओलंपियन मिल्खा सिंह ने आज तक से कहा था कि सचिन को देश का अगला खेल मंत्री बनना चाहिए .