सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या करेंगे? यह सवाल हर भारतीय के मन में है. इसका जवाब है ओलंपियन धावक मिल्खा सिंह के पास.
मिल्खा सिंह चाहते हैं कि सचिन तेंदुलकर देश के खेल मंत्री बनें. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में मिल्खा सिंह ने कहा कि संन्यास के बाद सचिन को देश का अगला खेल मंत्री बनने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
मिल्खा सिंह ने कहा, 'सचिन के संन्यास से मैं उतना ही दुखी हूं जितना अन्य भारतीय हैं. हमारे देश ने दुनिया को तीन महान खिलाड़ी दिए. पहला मेजर ध्यानचंद, दूसरा सचिन तेंदुलकर और तीसरा खुद मैं. जब भी भारतीय खेल की बात होगी तब हम तीनों को जरूर याद किया जाएगा.'
सचिन के भविष्य के प्लान पर उन्होंने कहा, 'संन्यास के बाद सचिन को प्रशिक्षिण के क्षेत्र के जुड़ना चाहिए. उन्हें देश के लिए और क्रिकेटर तैयार करना चाहिए. अगर संभव हो सके तो सचिन को देश का अगला खेल मंत्री बनने की कोशिश करनी चाहिए. इस तरह से वो देश की और सेवा कर सकते हैं.'