scorecardresearch
 

भगवान के बेटे हैं सचिन, उनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं: वीवीएस लक्ष्‍मण

कभी टीम इंडिया के अहम हिस्‍सा रहे महान बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर 'भगवान के बेटे' हैं, जो कि क्रिकेट के मैदान पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्‍मण
वीवीएस लक्ष्‍मण

कभी टीम इंडिया के अहम हिस्‍सा रहे महान बल्‍लेबाज वीवीएस लक्ष्‍मण ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर 'भगवान के बेटे' हैं, जो कि क्रिकेट के मैदान पर सब कुछ हासिल कर सकते हैं.

हैदराबाद के स्‍टाइलिश खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्‍मण ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आज के युवा खिलाड़ी सचिन से एक सबसे जरूरी बात यह सीख स‍कते हैं कि उन्‍होंने कभी भी खुद को क्रिकेट से बड़ा कभी नहीं समझा. सचिन ने क्रिकेट और अपनी टीम के दूसरे खिलाडि़यों को भरपूर सम्‍मान दिया. यही बात उन्‍हें स्‍पेशल बनाती है.'

सचिन मुंबई में खेलेंगे अपना 200वां और आखिरी टेस्ट

लक्ष्‍मण ने कहा, 'सचिन के पास खास तरह की प्रतिभा है. उन्‍होंने हमेशा ही खेल की भावना से क्रिकेट खेला. उन्‍होंने अपने लिए खेलने की बजाए टीम की जरूरत के मुताबिक बैंटिंग की. उन्‍होंने चोटों से उबरकर जिस तरह देश के लिए खेला, वह हर किसी को प्रेरणा देने वाला है.'

सचिन तेंदुलकर नहीं तोड़ पाए इतने सारे रिकॉर्ड!

लक्ष्‍मण ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि वे न केवल क्रिकेटरों, बल्कि सभी खिलाडि़यों के लिए सही मायने में रोल मॉडल हैं. उन्‍होंने कहा, 'सचिन का करियर बेहद चमकदार रहा है. केवल रन और रिकॉड की वजह से नहीं, बल्कि जिस तरह से उन्‍होंने यह सब हासिल किया. ऐसा करना बहुत आसान नहीं है.'

Advertisement

एक युग का अंत: सलाम सचिन

Advertisement
Advertisement