scorecardresearch
 

मार्टिन क्रो की नजर में टेस्ट क्रिकेट के फैब फोर में शामिल हैं विराट कोहली

विराट कोहली भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल हो गए हों लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने इस बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट के फैब फोर की लिस्ट में शामिल किया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली भले ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फेल हो गए हों लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने इस बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट के 'फैब फोर' की लिस्ट में शामिल किया है. इस लिस्ट में विराट के अलावा जोए रूट (इंग्लैंड), स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) और केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) जैसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं.

उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ेगा फैब फोर को...
हालांकि क्रो ने ये भी कहा कि क्रिकेट जगत में अपनी चमक पूरी तरह बिखेरने के लिए इन चारों को कड़े दौर से गुजरना होगा. क्रो ने कहा कि ये चारों आज टेस्ट क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों की अगुवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड से विलियमसन, भारत से कोहली, इंग्लैंड से रूट और ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ अपने देशों के भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं. टेस्ट बल्लेबाज के रूप में टॉप पर पहुंचने से पहले 24 से 32 साल की उम्र के बीच युवा खिलाड़ियों को कड़े दौर से भी गुजरना पड़ेगा. उन्हें चमकदार सितारा बनने से पहले उतार-चढ़ावों से गुजरना होगा. अगर भाग्य ने उनका साथ दिया तो तेजी से आगे बढ़ेंगे और अपने समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन जाएंगे.' क्रो ने कहा कि इन सभी को बुरी असफलता से गुजरना पड़ सकता है, लेकिन में उनमें सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए भूख होनी चाहिए.

Advertisement

विराट के बारे में कुछ ऐसा सोचते हैं क्रो...
कोहली के करियर के बारे में उन्होंने कहा कि इस बल्लेबाज ने वनडे में बहुत अच्छी शुरुआत की और उन्हें तेंदुलकर का उत्तराधिकारी कहा जाने लगा. क्रो ने कहा, 'और फिर पिछली दस पारियों में वह पूरी तरह विफल रहा. उसे अपने प्रदर्शन का आकलन करके नए सिरे से शुरुआत करने की जरूरत है. उन्होंने अपनी ठोस तकनीक के दम पर ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में शतक जड़े. उनमें कोई खास कमजोरी नहीं है, इसके बावजूद इंग्लैंड में लेट स्विंग से उन्हें परेशानी हुई. कम शब्दों में कहूं तो गेंद के करीब पहुंचने के लिए उनका फुटवर्क और बेहतर होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement