scorecardresearch
 

Sachin Tendulkar 51st Birthday: जब सच‍िन तेंदुलकर की बाउंसर पर च‍ित हुआ ये स्टार बैटर... टूटी नाक, फ्रैक्चर हुआ, फ‍िर हुआ ऑपरेशन

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सच‍िन तेंदुलकर आज 51 साल के हो गए हैं. उनका बल्लेबाजी में जौहर तो दुन‍िया जानती है, लेकिन एक ऐसा भी किस्सा है जब उन्होंने एक बैटर की नाक तोड़ दी थी.

Advertisement
X
Sachin Tendulkar turns 51 Today (File/AFP)
Sachin Tendulkar turns 51 Today (File/AFP)

Happy birthday Sachin Tendulkar: सच‍िन तेंदुलकर...क्रिकेट के भगवान...100 शतक जड़ने वाले दुन‍िया के एकमात्र ख‍िलाड़ी, ज‍िनका क्रीज पर उतरना और खेलना भारत में एक दौर में जश्न होता था. उनका आउट होना मतलब टीवी बंद. आज (24 अप्रैल 2024) सच‍िन तेंदुलकर 51 साल के हो गए हैं. सच‍िन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के तमाम किस्से हैं, लेकिन उनका एक किस्सा है. जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से एक बल्लेबाज को घायल कर दिया था. 

सचिन तेंदुलकर शुरुआत में एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन डेनिस लिली की सलाह के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में पूरा ध्यान लगाया. इसके बाद तो सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से कई बड़े-बड़े गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे.

सच‍िन के पुराने किस्से पर वापस आते हैं, तब तेंदुलकर ने एक मुकाबले में ऐसी बाउंसर गेंद डाली कि  जिससे बल्लेबाज की नाक टूट गई थी. यह वाकया 20 अप्रैल 1991 को दिल्ली और मुंबई के बीच रणजी मुकाबले दौरान हुआ था. सचिन तेंदुलकर की गेंद इतनी खतरनाक थी कि बंटू सिंह के नाक में कई फ्रैक्चर हो गए और खून बहने लगा. बंटू 1980 और 90 के दशक में दिल्ली की बल्लेबाजी के स्तंभ थे.

3 दशक से ज्यादा पुरानी घटना को याद करते हुए बंटू सिंह ने कहा था-  मेरी नाक का नक्शा बदल गया था, तेंदुलकर के उस बाउंसर के बाद अब मेरे पास एक नई नाक है. बंटू ने बताया, 'हमने कोटला में एक घसियाली पिच तैयार करने की कोशिश की थी, जिस पर गेंद को उछाल मिलता, लेकिन बाद में यह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बन गया. हमारे तेज गेंदबाज संजीव शर्मा और अतुल वासन ने अपना आखिरी सत्र खेल रहे दिलीप वेंगसरकर को कुछ बाउंसर फेंके. मुझे याद है कि कम से कम दो मौकों पर, अतुल के बाउंसरों ने दिलीप के सीने पर लगा था और छींटाकशी शुरू हो गई थी.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे यह चोट दूसरी पारी में लगी थी. पहली पारी में मैंने शतक बनाया था और महज औपचारिकता वाली दूसरी पारी में मैंने तेंदुलकर के खिलाफ चौका जड़ा, लेकिन उनकी अगली गेंद घास पर टप्पा खाकर उछाल लेती हुए तेजी मेरी ओर आयी, मैने पुल शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए नाक पर जा लगी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि मैंने अपना संतुलन खो दिया, मांजरेकर स्लिप से दौड़कर मेरे पास पहुंचे और मुझे गिरने से बचाया. मेरा और मांजरेकर दोनों का शर्ट खून से लाल हो गया था.'

Bantu Singh

तेंदुलकर ने फोन करके जाना हाल

उस घटना के बाद बंटू सिंह को कोटला (अब अरुण जेटली स्टेडियम) के ठीक पीछे संजीवन अस्पताल ले जाया गया और पता चला कि उनकी नाक में कई फ्रैक्चर हैं, जिसके लिए ऑपरेशन की जरूरत है. उन्हें कम से कम दो महीने तक ल‍िक्व‍िड डाइट लेनी होगी. बंटू आज भी तेंदुलकर की इंसानियत को नहीं भूले हैं. उन्होंने कहा, 'मुंबई टीम का मैच खत्म होने के बाद उसी शाम को चली गई थी, रात के लगभग 11 बजे थे कि हमारे लैंडलाइन फोन की घंटी बजी और मेरे पिताजी ने उठाया. दूसरी तरफ तेंदुलकर थे. पता नहीं उन्होंने मेरा फोन नंबर कैसे ढूंढा.उन्होंने मेरे उसने पिताजी से पूछा कि मैं कैसा हूं, डॉक्टर क्या कह रहे हैं? बाद में जब भी हम मिलते थे, तो वह पूछते थे 'नाक ठीक है न तेरा.'

Advertisement

दिल्ली हार गई थी मैच 

उस दौर में मुंबई और दिल्ली की जंग चरम पर थी और दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होता था. दिल्ली की टीम उस क्वार्टर फाइनल में पहली पारी में पिछड़ने के चलते मुकाबले को गंवा बैठी और उसे खिताब की रेस से बाहर होना पड़ा था. दिल्ली ने पहली पारी में मुंबई के 390 रन के जवाब में 389 रन बनाये थे. दूसरी पारी में मुंबई ने संजय मांजरेकर, तेंदुलकर और चंद्रकांत पंडित के शतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया.

सचिन तेंदुलकर ने 664 इंटरनेशनल मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए. इस दौरान सचिन के बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले. सचिन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में  टेस्ट मुकाबले के बाद उन्होंने अपने शानदार करियर पर विराम लगाने की घोषणा की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement