scorecardresearch
 

इमोशनल होकर की थी किडनी बेचने की बात: रवि दीक्षित

स्कवॉश खिलाड़ी रवि दीक्षित ने किडनी बेचने वाली अपनी टिप्पणी पर खेद जताया है. रवि ने कहा कि ऐसा उन्होंने भावनाओं में बहकर कर दिया.

Advertisement
X

रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी किडनी की नीलामी करने की घोषणा करने वाले स्कवॉश खिलाड़ी रवि ने मंगलवार को साफ किया कि ये टिप्पणी उन्होंने इमोशनल होकर की थी. उन्होंने बताया कि अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उनका इरादा गुर्दा बेचने का नहीं है.

फेसबुक की टिप्पणी इतना असर करेगी पता नहीं था
रवि ने कहा कि उन्हें अपने किडनी बेचने वाले बयान पर खेद है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि फेसबुक पर की गई उनकी टिप्पणी इतने लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकती है. उन्हें टिप्पणी करने से पहले यह भरोसा नहीं था कि लोग उन्हें इतनी गंभीरता से लेंगे.

स्कवॉश खेलना जारी रखेंगे रवि दीक्षित
दीक्षित अगले महीने होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों में भारत की टीम से खेलेंगे. उन्होंने भारतीय स्कवॉश संघ के अध्यक्ष को हाथ से चिट्ठी लिखकर कहा है कि वह खेलना जारी रखेंगे. दीक्षित ने कहा कि स्कवॉश उनकी जिंदगी है और वे इसे जारी रखना चाहते हैं. वे आगे भी प्रायोजकों को ढूंढते रहेंगे.

Advertisement

सौरव घोषाल ने भी जताई थी हैरानी
भारत के टॉप स्कवॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने भी रवि दीक्षित के किडनी बेचने वाले बयान पर हैरानी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि स्थिति इतनी बिगड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर रवि ऐसा सोचते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपना करियर संवारने के लिए पैसे जुटाने के और भी बेहतर तरीके हैं.

Advertisement
Advertisement