scorecardresearch
 

टीम इंडिया के खिलाफ पहले मैच में ग्रीन नहीं पिंक यूनिफॉर्म में दिखेगी द. अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 दिसंबर को खेलना है. इस मैच में मेजबान टीम आपको ग्रीन नहीं बल्कि पिंक यूनिफॉर्म में नजर आएगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने घोषणा की है कि भारत के खिलाफ वांडरर्स में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को सपोर्ट करने के लिए 'पिंक डे' पर टीम पिंक यूनिफॉर्म में खेलने उतरेगी.

Advertisement
X
पिंक यूनिफॉर्म में द. अफ्रीकी टीम
पिंक यूनिफॉर्म में द. अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही टीम इंडिया को अपना पहला मैच 5 दिसंबर को खेलना है. इस मैच में मेजबान टीम आपको ग्रीन नहीं बल्कि पिंक यूनिफॉर्म में नजर आएगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने घोषणा की है कि भारत के खिलाफ वांडरर्स में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस को सपोर्ट करने के लिए 'पिंक डे' पर टीम पिंक यूनिफॉर्म में खेलने उतरेगी.

इस तरह से सीएसए दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने और उनके लिए काम कर रही संस्था 'पिंक ड्राइव' के लिए फंड रेज करेगी.

खबरों के मुताबिक इस मैच में द. अफ्रीकी क्रिकेटर ऑल-पिंक आउटफिट में नजर आएंगे. खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद टीम के फैन्स भी पिंक ड्रेस में नजर आएंगे. ये पहला मौका होगा जब किसी मकसद के लिए इतनी बड़ी संख्या में लोग एक रंग की ड्रेस पहने दिखेंगे.

सीएसए चीफ एक्जीक्यूटिव हारून लोगर्ट ने बताया कि पिछली बार इस तरह की पिंकड्राइव पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में आयोजित की गई थी. इसे बड़ी सफलता मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement