पहले हाफ में सात अंकों से पिछड़ने के बावजूद पवन सहरावत के 22 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने शनिवार को फाइनल में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 38-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. बेंगलुरू की टीम दूसरी बार फाइनल खेल रही थी और वह इस बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही. वहीं, गुजरात की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई. बेंगलुरु की टीम इससे पहले 2015 में दूसरे सत्र के फाइनल में पहुंची थी.
नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएसआईसी) में खेले गए खिताबी मुकाबले के पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने अंक लेने की शुरुआत की, लेकिन दोनों टीमें पहले पांच मिनट तक 3-3 से और अगले पांच मिनट तक 6-6 से बराबरी पर थीं.
आखिरी के 10 मिनट में गुजरात के डिफेंस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. टीम मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक दो अंकों की अहम बढ़त हासिल कर चुकी थी और उसका स्कोर 10-7 था.
The new CHAMPIONS have been CROWNED!!!👑#FullChargeMaadi #VivoPKL6 #FINAL #BENvGUJ #VivoProKabaddiFinal #BengaluruBulls #BB #Kabaddi #VivoProKabaddiLeague #Season6 #KhelKabaddi #LePanga pic.twitter.com/wclVJWu6Nu
— Bengaluru Bulls (@BengaluruBulls) January 5, 2019
इसके बाद काशीलिंग अडके ने दो अंक लेकर स्कोर 9-11 कर दिया, लेकिन के प्रपंजन ने 18वें मिनट में बेंगलुरु को ऑलआउट कर गुजरात को चार अंक दिला दिया और गुजरात ने 16-9 से पहला हाफ में अपने पक्ष में कर लिया.
दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट तक गुजरात के पास छह अंकों की बढ़त थी और 19-13 से आगे था. इसके बाद 10वें मिनट में बेंगलुरू ने जोरदार वापसी की और उसने स्कोर के फासले को घटाकर 19-21 कर दिया.
11वें मिनट में बेंगलुरु ने पवन के शानदार रेड से गुजरात को ऑलआउट कर मैच में पहली बार बढ़त हासिल कर ली और उसका स्कोर 23-22 का हो गया. गुजरात ने फिर स्कोर को 23-23 से बराबरी पर ला दिया.
14वें मिनट में रोहित गुलिया ने सुपर रेड लगाकर गुजरात को 27-25 से आगे कर दिया, लेकिन बेंगलुरु ने फिर 16वें मिनट में 29-29 से स्कोर बराबरी पर ला दिया.
18वें मिनट में पवन ने बेंगलुरु को दो अंकों की बढ़त दिला दी और वह 31-29 से आगे हो गया. इसी मिनट में बेंगलुरु ने गुजरात को ऑलआउट कर स्कोर 36-30 कर दिया.
Victory is always a confetti-filled blur. It hides the many years of dreams & hard work. Bravo @BengaluruBulls The dream is now reality. Time for Bengaluru to celebrate their hometown heroes @ProKabaddi #vivoprokabaddifinal #VivoProKabaddi pic.twitter.com/aUiQSGGPxu
— anand mahindra (@anandmahindra) January 5, 2019
मैच में मात्र एक मिनट का ही समय बचा था और बेंगलुरु ने फिर पांच अंकों की बढ़त बना ली. आखिरी के 15 सेकेंड में बेंगलुरु ने स्कोर 38-33 कर दिया और छठे सीजन में चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.
बेंगलुरु के लिए पवन ने इस सीजन में अपने 250 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिये. पवन का इस सीजन में यह 13वां सुपर-10 है. बेंगलुरू को रेड से 26, टैकल से सात, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक मिले.
गुजरात के लिए सचिन ने 10 और के प्रपंजन ने पांच अंक लिये. टीम को रेड से 20, टैकल से आठ, ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक मिले.