टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर विवादों से घिर गए हैं. BCCI ने ओझा के बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं. फिलहाल प्रज्ञान को बॉलिंग एक्शन में सुधार लाने के लिए BCCI की देखरेख में ट्रेनिंग कैंप भेजा गया है.
इस बात का खुलासा पूर्व टेस्ट अंपायर एवी जयप्रकाश ने एक अंग्रेजी चैनल से बात करते हुए किया. जयप्रकाश फिलहाल BCCI के एक्शन कमेटी के सदस्य हैं. हैदराबाद के रहने वाले प्रज्ञान ओझा फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं. ओझा को पिछले ही हफ्ते दिलीप ट्रॉफी के लए साउथ जोन की टीम में जगह मिली है. बांग्लादेश के गाजी और जिंबाब्वे के उत्सेया की बॉलिंग पर लगा बैन.
प्रज्ञान (28) ओझा ने अब तक 24 टेस्ट और 6 एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेला है. इससे पहले साल 2012 में भी पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने प्रज्ञान के बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े किए थे. आपको बता दें कि ICC संदेहास्पद बॉलिंग एक्शन को लेकर काफी सख्त है. हाल ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज सईद अजमल को भी संदेहास्पद बॉलिंग एक्शन की वजह से बैन कर दिया गया था. वेस्टइंडीज के सुनील नरेन पर भी संदेहास्पद बॉलिंग एक्शन का आरोप लग चुका है.