scorecardresearch
 

भज्जी की शादी में परोसी गई 113 तरह की तंबाकू, शिकायत दर्ज

हरभजन सिंह की शादी को अभी कुछ घंटे ही बीते हैं कि भज्जी फिर विवादों में आ गए. सिख संगठनों ने दावा किया है कि भज्जी की शादी में 113 तरह की तंबाकू परोसी गई. इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है.

Advertisement
X
हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर को ही गीता बसरा से शादी की है
हरभजन सिंह ने 29 अक्टूबर को ही गीता बसरा से शादी की है

हरभजन सिंह की शादी को अभी कुछ घंटे ही बीते हैं कि भज्जी फिर विवादों में आ गए. सिख संगठनों ने दावा किया है कि भज्जी की शादी में 113 तरह की तंबाकू परोसी गई. इसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. इतना ही नहीं इन संगठनों ने कहा है कि ये शिकायत लेकर अब अकाल तख्त भी जाने वाले हैं.

कहा- धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची
सिख संगठनों ने कहा है कि भज्जी खुद सिख संगठन से हैं. जानते हैं कि सिख धर्म में हुक्का-तंबाकू का सेवन करना या परोसना मना है. बावजूद इसके भज्जी ने मेहमानों को तंबाकू और हुक्का का सेवन करवाया.

उन्होंने कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. संगठनों ने भज्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. भज्जी ने 29 अक्टूबर को ही बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की है.

Advertisement
Advertisement