scorecardresearch
 

भज्जी की बल्लेबाजी के कायल बने बिग बी

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में लगातार दूसरा शतक जमाने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की है.

Advertisement
X

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में लगातार दूसरा शतक जमाने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की जमकर तारीफ की है.

‘बिग बी’ ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘हरभजन सिंह ने एक बार फिर यह कर दिखाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और शतक से भारत ने सीरीज में सम्मानजनक वापसी की है.’

बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले बच्चन ने ‘टर्बनेटर’ के नाम से मशहूर हरभजन की तारीफ में लिखा, ‘भज्जी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे गेंदबाजी की उम्मीद की जाती है. वह टीम के विकेट झटकने वाले गेंदबाजों में से एक हैं और टर्बनेटर के नाम से जाने जाते हैं. लेकिन, उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी की और टीम में अपनी जगह काफी बेहतर बना ली.’

बच्चन ने यह भी लिखा, ‘जब भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है मैंने उन्हें शुभकामनाएं भेजी हैं. वह इसका जवाब भी देते हैं.’ हरभजन ने मंगलवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 111 रन बनाये. इससे पहले अहमदाबाद में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़कर भारत को संकट से उबारा था.

Advertisement
Advertisement