scorecardresearch
 

रीयल लाइफ फाइटर हैं दीपा मलिक, हुए थे 31 ऑपरेशन, लगे थे 183 टांके

दीपा मलिक की बात करें तो उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. सोनीपत की दीपा मलिक पहली भारतीय महिला एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक खेलों में मेडल जीता था.

Advertisement
X
Deepa Malik
Deepa Malik

2016 रियो पैरालंपिक खेलों में शॉटपुट में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की दीपा मलिक पर अब बायोपिक बनने वाली है. दीपा मलिक की बायोपिक में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार निभा सकती हैं.

सोनीपत की दीपा मलिक पहली भारतीय महिला एथलीट हैं जिन्होंने पैरालंपिक खेलों में मेडल जीता था. दीपा मलिक को पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. दीपा मलिक की बात करें तो उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

रियो पैरालंपिक में इतिहास रचने वाली दीपा मलिक को स्पाइन ट्यूमर जैसी बेहद जानलेवा बीमारी थी. दीपा मलिक ने स्पाइन ट्यूमर से जंग जीती और फिर खेल में मेडल के अंबार लगा डाले.

पैरालंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक जिस समय ट्यूमर जैसी बीमारी से जंग लड़ रही थीं और घर में बिस्तर पर थीं. उसी समय उनके पति कर्नल विक्रम सिंह कारगिल में देश के लिए जंग लड़ रहे थे. उस दौरान ही दीपा की स्पाइनल ट्यूमर सर्जरी हुई और उनको 183 टांके लगे थे.

Advertisement
Advertisement