scorecardresearch
 

केकेआर के गेंदबाजी मेंटर होंगे ब्रेट ली

कोलकाता नाइटराइडर्स की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को इस आईपीएल टीम ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के स्थान पर गेंदबाजी मेंटर भी नियुक्त किया है.

Advertisement
X
ब्रेट ली
ब्रेट ली

कोलकाता नाइटराइडर्स की तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को इस आईपीएल टीम ने पाकिस्तान के वसीम अकरम के स्थान पर गेंदबाजी मेंटर भी नियुक्त किया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ली इस तरह से अप्रैल मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे. अकरम ने तीन साल तक गेंदबाजी मेंटर की भूमिका निभायी थी. उन्होंने अपने बेटों तैमूर और अकबर के साथ कुछ समय बिताने के लिये हाल में इस पद से इस्तीफा दे दिया था.

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बयान में कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ब्रेट ली जैसा खिलाड़ी है जो टीम का प्रमुख सदस्य होने के साथ ही गेंदबाजी इकाई के लिये मेंटर का काम भी करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी इकाई और पूरी टीम इस विभाग में ब्रेट के नेतृत्व का फायदा उठाएगी.’

ली ने यह पद स्वीकार करने के बाद कहा, ‘केकेआर के साथ पिछले तीन साल का अनुभव शानदार रहा. कप्तान गौतम गंभीर और मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस की अगुवाई में हमारी टीम एकजुट हुई है. हम आईपीएल 2013 में मौजूदा चैंपियन के रूप में खेलने के लिये तैयार हूं. मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

Advertisement
Advertisement