scorecardresearch
 

नस्लवादी ट्वीट के कारण इंग्लैंड का एक और खिलाड़ी जांच के दायरे में

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) वर्तमान टीम के एक अन्य खिलाड़ी की किशोरावस्था में ट्विटर पर की गई नस्लीय टिप्पणियों के लिए जांच कर रहा है.

Advertisement
X
One more current England player is being investigated by the country’s cricket board (Getty)
One more current England player is being investigated by the country’s cricket board (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किशोरावस्था में ट्विटर पर की गई नस्लीय टिप्पणियों के लिए जांच के घेरे में
  • इसी कारण ओली रॉबिन्सन को निलंबित किया जा चुका है

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) वर्तमान टीम के एक अन्य खिलाड़ी की किशोरावस्था में ट्विटर पर की गई नस्लीय टिप्पणियों के लिए जांच कर रहा है. इससे पहले वह इसी कारण ओली रॉबिन्सन को निलंबित कर चुका है.

इस खिलाड़ी के पुराने ट्वीट को विजडन.कॉम ने उजागर किया है. इसमें क्रिकेटर की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि उस समय वह 16 साल की उम्र तक नहीं पहुंचा था.

वेबसाइट ने खिलाड़ी की पहचान उजागर किए बिना उन ट्वीट के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए हैं, जिनमें नस्ली टिप्पणी की गई है. ईसीबी अब इस मामले की जांच कर रहा है.

वेबसाइट के अनुसार ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे संज्ञान में लाया गया है कि इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट की थी. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और सही समय पर टिप्पणी करेंगे,'

इन आपत्तिजनक पोस्ट का खुलासा रॉबिन्सन को निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद किया गया. रॉबिन्सन ने 2012 और उसके बाद नस्लभेदी ट्वीट किए थे, जिनकी जांच चल रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement