कुछ दिन पहले आईपीएल से हटने वाली टीम पुणे वारियर्स टीम के मालिक सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय ने भी बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के इस्तीफे और उनकी जगह शरद पवार को बोर्ड अध्यक्ष बनाने की मांग की.
आज तक के साथ एक खास बातचीत में श्रीनिवासन से हितों के टकराव पर सवाल उठाते हुए सुब्रत राय ने कहा कि फ्रेंचाइजी मालिक मयप्पन का नाम स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का करार तुरंद रद्द कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘अगर कोई फ्रेंचाइजी सट्टेबाजी में लिप्त है तो उसका अनुबंध तुरंत रद्द कर देना चाहिए. अगर कोई मालिक सट्टेबाजी से जुड़ा है तो यह गलत है.’ सहारा प्रमुख ने कहा कि श्रीनिवासन किसी की भी बात नहीं सुनते. हमने श्रीनिवासन को फोन किया, चिट्ठीयां लिखीं लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है क्योंकि इसमें उनका दामाद भी जांच के दायरे में आ गया है.
एनसीपी प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने कहा, ‘श्रीनिवासन को यदि नैतिकता और सार्वजनिक जिम्मेदारी का जरा भी आभास है तो उन्हें तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि श्रीनिवासन तभी से संदेह के घेरे में हैं जबसे उनके दामाद को स्पॉट फिक्सिंग मामले में पूछताछ के लिये बुलाया गया है. त्रिपाठी ने कहा, ‘इसलिए मैं समझता हूं कि जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन को पद छोड़ देना चाहिए.’