scorecardresearch
 

टीम इंडिया के खिलाफ आक्रामक रहूंगाः नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यहां की स्पिनरों की मददगार पिच पर वह भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के बजाय आक्रामक रवैया अपनाने पर ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement
X
नाथन लियोन
नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यहां की स्पिनरों की मददगार पिच पर वह भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के बजाय आक्रामक रवैया अपनाने पर ध्यान दे रहे हैं.

लियोन ने कहा, ‘मैं खुद को इस ऑस्ट्रेलियाई टीम का आक्रामक विकल्प मानता हूं. जेवियर डोहर्टी भी टीम में है और हम लगातार सही लाइन से गेंद करने में सक्षम हैं. उम्मीद है कि हम ऐसा करने में सफल रहेंगे.’

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के स्पिनरों को देखने के बाद वह वैरीएशन पर काम कर रहे हैं. लियोन ने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में रहकर ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर को भारत में गेंदबाजी करते हुए देखा था. इसमें कोई संदेह नहीं कि वैरीएशन महत्वपूर्ण है और मैंने यहां आने से पहले इस पर काम किया था. मैंने अलग-अलग तरह की रणनीति भी बना रखी हैं और उम्मीद है कि मैं इनका उपयोग करूंगा.’

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्पिनरों में स्वान उनके पसंदीदा आफ स्पिनर हैं. लियोन, ‘मैं स्वान की गेंदबाजी और वह क्या करते हैं उस पर ध्यान दे रहा हूं.’ लियोन से पूछा गया कि पहली पसंद का स्पिनर होने के कारण क्या उन पर दबाव है, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर जब आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हो तो आप पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है. हमारे गेंदबाजी विभाग के लिये यह अच्छा है कि हमारे पास बहुत अच्छे तेज गेंदबाज हैं. हमारे तेज गेंदबाज यहां उछाल और रिवर्स स्विंग से काफी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. स्पिनर होने के नाते मुझे भी खास भूमिका निभानी होगी. उम्मीद है कि मैं इसमें सफल रहूंगा.’

Advertisement
Advertisement