scorecardresearch
 

डा‍लमिया BCCI वर्किंग ग्रुप के अंतरिम अध्‍यक्ष बने, श्रीनिवासन इस्‍तीफा नहीं देंगे

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अध्‍यक्ष पद नहीं छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं. बीसीसीआई वर्किग कमेटी की बैठक खत्‍म हो चुकी है. बैठक में फैसला लिया गया है कि बंगाल क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया बीसीसीआई वर्किंग ग्रुप के अंतरिम अध्‍यक्ष होंगे और इस दौरान श्रीनिवासन जिम्‍मेदारी से पूरी तरह अलग रहेंगे.

Advertisement
X

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन अध्‍यक्ष पद नहीं छोड़ने को लेकर अड़े हुए हैं. बीसीसीआई वर्किग कमेटी की बैठक खत्‍म हो चुकी है. बैठक में फैसला लिया गया है कि बंगाल क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया बीसीसीआई वर्किंग ग्रुप के अंतरिम अध्‍यक्ष होंगे और इस दौरान श्रीनिवासन जिम्‍मेदारी से पूरी तरह अलग रहेंगे. सूत्रों के अनुसार, श्रीनिवासन का कहना है कि मैं अपने पद से इस्‍तीफा नहीं दूंगा. हां, यह जरूर है कि मैं अपनी जिम्‍मेदारी छोड़ सकता हूं.

बैठक के बाद बोर्ड की ओर से बीसीसीआई के कोषाध्‍यक्ष अजय शिर्के और सचिव संजय जगदाले को अपना इस्‍तीफा वापस लेने के लिए कहा गया, जिसको दोनों ने ठुकरा दिया. दोनों ने शुक्रवार को अपने-अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. इसके अलावा शनिवार को राजीव शुक्‍ला ने भी आईपीएल कमिश्‍नर के पद से इस्‍तीफा दे दिया था.

हालांकि बैठक से पहले खबर यह आ रही थी कि श्रीनिवासन पद छोड़ने को राजी हो गए हैं. सूत्रों ने बताया था कि श्रीनिवासन ने इस्तीफा देने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है.

दोपहर ढाई बजे बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और आईएस बिंद्रा चेन्नई पहुंच चुके थे. जबकि राजीव शुक्ला, अरुण जेटली और अनुराग ठाकुर चेन्नई नहीं गए. ये लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीसीसीआई की बैठक में शामिल हुए.

Advertisement

पढ़ें संबंधित खबरें-
इस्तीफा देने से पहले तीन मांगें रखेंगे श्रीनिवासन
BCCI पर नियंत्रण को लेकर सरकार को नोटिस
शराब को बढ़ावा देने पर दिल्ली HC ने BCCI को दिया नोटिस
IPL का अगला मुकाबला तिहाड़ जेल बनाम आर्थर रोड जेलः कीर्ति आजाद

Advertisement
Advertisement