scorecardresearch
 

देखिए, क्रिकेट नहीं धोनी अपनी बेटी को सिखा रहे हैं ये खेल

सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीर में एक तरफ धोनी और दूसरी तरफ उनकी बेटी जीवा बैठी नजर आ रही है. दोनों कैरम के स्ट्राइकर से निशाना लगाते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
Dhoni with his daughter Ziva
Dhoni with his daughter Ziva

चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की अपनी बेटी जीवा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर की जा रही है. यह तस्वीर चेन्नई आईपीएल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड की गई है.

तस्वीर में धोनी अपनी बेटी के साथ कैरम खेलते नजर आ रहे हैं. शेयर की गईं दो तस्वीरों में एक तरफ धोनी और दूसरी तरफ उनकी बेटी जीवा बैठी नजर आ रही है. दोनों कैरम के स्ट्राइकर से निशाना लगाते दिखाई दे रहे हैं.

View this post on Instagram

Striker par excellence matches up with kutty lioness! 🦁💛 #WhistlePodu #Yellove

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

यह पहली बार नहीं है जब धोनी की उनकी बेटी के साथ दिलचस्प तस्वीर सामने आई हो. हाल ही में धोनी का अपनी बेटी जीवा के साथ अलग-अलग भाषाओं में बात करने का वीडियो सामने आया था.  जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तेजी शेयर किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

वहीं इससे पहले धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी जीवा के साथ चेन्नई में समुद्र किनारे मिट्टी में मस्ती कर रहे थे. धोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि बचपन में हम भी रेत में ऐसे ही खेलते थे.

Advertisement
Advertisement