scorecardresearch
 

मीराबाई को नहीं मिला दर्द से आराम, एशियाई खेलों में भाग लेने पर संशय

एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से दो सितंबर तक इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेम्बैंग शहर में होगा. भारोत्तोलक मीराबाई चानू इन खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार हैं.

Advertisement
X
मीराबाई चानू (getty)
मीराबाई चानू (getty)

विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एशियाई खेलों में भाग लेने पर संशय है. भारत के मुख्य कोच विजय शर्मा ने उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा है कि जकार्ता में होने वाली प्रतियोगिता से उन्हें नाम वापस लेकर इस साल नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर पर ध्यान देना चाहिए.

मौजूदा विश्व चैंपियन इस साल मई से पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से जूझ रही हैं और उन्हें अभी भी पूरी तरह से भार उठाने का अभ्यास नहीं किया है. पिछले सप्ताह जब दर्द से आराम मिला, तो मीराबाई ने मुंबई में अभ्यास करना शुरू किया, लेकिन फिर से दर्द शुरू हो गया.

विजय ने कहा, ‘सोमवार को फिर से दर्द शुरू हो गया और हम चोट के बढ़ने का खतरा मोल नहीं लेना चाहेंगे.’ उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘मैंने महासंघ को रिपोर्ट भेज दी है. अब उन्हें फैसला लेना है. मेरा विचार है कि इतने कम समय में भारी वजन उठाना ठीक नहीं है. ओलंपिक क्वालिफायर स्पर्धा में कम समय बचा है और वह एशियाई खेलों से ज्यादा जरूरी है.’

Advertisement

अश्गाबात में एक नवंबर से विश्व चैंपियनशिप शुरू होने वाली है जो इस साल ओलंपिक क्वालिफायर के लिए पहली प्रतियोगिता है. विजय ने कहा, ‘यह एक दुर्लभ समस्या है, चिकित्सकों का कहना है कि उनके लिगामेंट में छोटी चोट है इसलिए वह एमआरआई और सिटी स्कैन में पता नहीं चल रहा है.’

इस बीच आईडब्ल्यूएफ के सचिव सहदेव यादव ने कहा कि उनकी भागीदारी पर गुरुवार तक फैसला होगा. उनके हटने से भारत को बड़ा झटका लगेगा.

मणिपुर की इस खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में विश्व चैंपियनशिप में 48 किलो भारवर्ग में 194 (85 किग्रा+109 किग्रा) का भार उठा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 196 किग्रा (86 किग्रा+110 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता था. यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है.

Advertisement
Advertisement