scorecardresearch
 

खेलों के दौरान 2.5 मिनट के अंतराल पर चलेगी मेट्रो

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दिल्ली मेट्रो 2.5 मिनट के अंतराल पर 181 ट्रेनें चलाएगा.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हजारों पर्यटकों के राजधानी दिल्ली आने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो 2.5 मिनट के अंतराल पर 181 ट्रेनें चलाएगा तथा इन ट्रेनों के संचालन में कोई व्यवधान न आये यह सुनिश्चित करने के लिए जर्मनी और दक्षिण कोरिया के इंजीनियर लगाये जाएंगे.

दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन ने अक्टूबर में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए योजना के बारे बताया कि नयी पीढी के इस परिवहन तंत्र खेलों के दौरान लोगों के आवाजाही सुगम बनाने के लिए कई विशेष कदम उठा रहा है.

श्रीधरन ने दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट शुरू करने के बाद संवाददताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि दिल्ली आने वाले प्रत्येक पर्यटक मेट्रो की सवारी करे और एक सुखद अनुभव के साथ लौटे. खेलों के दौरान यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के बेड़े की सभी 181 ट्रेने लगाई जाएंगी. इनमें 133 ब्राड गेज और 48 स्टैंडर्ड गेज की ट्रेने शामिल हैं. ये ट्रेनें ढाई मिनट के अंतराल पर चलेंगी.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान ट्रेनों के संचालन में कोई तकनीकी समस्याएं न आये यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में जर्मनी और दक्षिण कोरिया के इंजीनियर बुलाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों से पहले 30 सितम्बर तक केंद्रीय सचिवालय-बदरपुर और हवाई अड्डा एक्सप्रेस लाइन को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement