दिल्ली की शान मेट्रो ट्रेन के भीतर बंदर मियां दाखिल हो गए और पूरी अकड़ के साथ मुसाफ़िरों पर धौंस जमाने लगे. ये दिलचस्प वाकया मंगलवार को रिठाला स्टेशन पर हुआ. मेट्रो के दरवाज़े खुलते ही एक बंदर बेहिचक बोगी के भीतर घुस आया.