फुटबॉल की सर्वोच्च वैश्विक संस्था-फीफा की कार्यकारी समिति सोमवार को एक बैठक कर रही है, जिसमें अध्यक्ष पद के चुनावों के तारीख की घोषणा की जाएगी.फीफा प्रमुख सैप ब्लाटर ने उपाध्यक्षों के साथ रविवार को वार्ता और चुनावों की रूपरेखा पर चर्चा की.
प्लातिनी लड़ेंगे चुनाव
क्षेत्रीय नेताओं में से कोई भी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं है लेकिन यूईएफए प्रमुख फ्रेंच फुटबॉलर माइकल प्लातिनी ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है. कार्यकारी समिति की यह बैठक फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जेफ्री वेब के न्यूयार्क की एक अदालत में पेशी के एक दिन बाद हो रही है. वेब ने पेशी में खुद को बेकसूर बताया था जिसके बाद न्यायालय ने एक करोड़ डॉलर के मुचलके पर वेब को जमानत दे दी है.
-इनपुट: IANS