ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे मानवादित्य राठौर ने इटली में चले जूनियर वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मानव ने ट्रैप शूटिंग के चैंपियन ऑफ चैंपियंस मैच में ये मेडल जीता.
मानव 10 साल की उम्र से ही शूटिंग कर रहे हैं. इसके पहले मानव ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर शॉटगन कप में गोल्ड मेडल जीता था. ये प्रतियोगिता फिनलैंड में हुई थी. इसमें टीम स्पर्धा में भी भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला था.Manav Rathore wins Bronze Medal in Trap Shooting at Champion of Champions Match at Junior World Cup in Italy.
— ANI (@ANI_news) July 24, 2016