पादरियों के एक समूह ने बुधवार को एक सार्वजनिक समारोह के दौरान पोप फ्रांसिस को अर्जेंटीना के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी द्वारा सिग्नेचर की हुई बार्सिलोना के फुटबाल क्लब की जर्सी भेंट की.
इससे पहले स्पेन के प्रधानमंत्री मारिआनो राजोए ने सोमवार को वेटिकन में एक कार्यक्रम के दौरान पोप को स्पेन की राष्ट्रीय टीम की जर्सी भेंट की थी. अर्जेंटीना में जन्मे 76 वर्षीय पोप फ्रांसीस फुटबाल के बड़े प्रशंसक हैं. पोप के पास अलग-अलग देशों और टीमों की जर्सियों का संग्रह भी है.
हाल ही में पोप की सबसे पसंदीदा फुटबाल टीम अटलांटिको सेन लॉरेंजो ने अपनी टीम की जर्सी के साथ पोप को मैच के टिकट भी भेंट किए थे.