scorecardresearch
 

रोनाल्डिन्हो की ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में वापसी

दो बार के फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुके फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को अगले सप्ताह चिली के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए ब्राजील की टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X

दो बार के फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर रह चुके फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो को अगले सप्ताह चिली के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए ब्राजील की टीम में शामिल किया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले माह बोल्विया के खिलाफ मिली 4-0 से जीत में रोनाल्डिन्हो के प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में जगह दी गई है. रोनाल्डिन्हो को इटली और रूस के खिलाफ हुए दोस्ताना मुकाबलों में टीम में जगह नहीं दी गई थी.

ब्राजील के कोच लुइज फिलीप स्कोलारी ने कहा, 'हमने बोल्विया के खिलाफ उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया. हमें आशा है कि यह टीम चिली के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन करेगी.'

चिली के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खिलाड़ियों को कोच को प्रभावित करने का अंतिम मौका होगा. इसके बाद जून में होने वाले कनफेडरेशंस कप के लिए ब्राजील टीम का चुनाव होना है.

Advertisement
Advertisement