आस्ट्रेलिया के लंबी कूद के चैंपियन फैब्राइस लेपियरे ने शुरू में नानुकुर के बाद रविवार को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने का फैसला किया.
छब्बीस वर्षीय लेपियरे ने शनिवार को लंदन में डायमंड लीग सर्किंट के बाद कहा कि वह अक्टूबर में भारत जाने को लेकर पसोपेश में हैं क्योंकि वह सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने हालांकि अब अपना मन बना लिया है और एथलेटिक्स आस्ट्रेलिया हाई परफोरमेन्स मैनेजर इरिक होलिंग्सवर्थ को आश्वस्त किया है कि वह उपमहाद्वीप में खेलने के लिये जाएंगे.
लेपियरे ने कहा, ‘मैंने लंदन में जो टिप्पणी की थी उसे अधिक कड़े तरीके से पेश किया गया. खेलों का समय सही नहीं है लेकिन आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना महत्वपूर्ण है. मैं अपने देश की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये भारत जाऊंगा.’