scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर पसोपेश में हैं लेपियरे

आस्ट्रेलिया के विश्व इंडोर लंबी कूद चैम्पियन फैब्रिस लेपियरे जल्द ही तीन से 14 अक्‍टूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से दूर होने वाले एक और चोटी के एथलीट बन सकते हैं.

Advertisement
X

आस्ट्रेलिया के विश्व इंडोर लंबी कूद चैम्पियन फैब्रिस लेपियरे जल्द ही तीन से 14 अक्‍टूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से दूर होने वाले एक और चोटी के एथलीट बन सकते हैं.

अक्‍टूबर में भारत का दौरा करने को लेकर लेपियरे पसोपेश में हैं क्योंकि इस दौरान कोई टूर्नामेंट नहीं होता और यह आराम का समय है जबकि दिल्ली खेलों के दौरान सुरक्षा स्थिति की खबरों और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्यों ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.

‘आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस’ ने लेपियरे के हवाले से कहा, ‘यह कई चीजों का मिश्रण है. मैंने सुरक्षा को लेकर काफी कुछ सुना है और अक्‍टूबर मेरे आराम का समय होता है इसलिए मैं अक्‍टूबर में भी कूदने को लेकर उत्साहित नहीं हूं.’

लेपियरे ने कहा कि व्यस्त डायमंड लीग सर्किट की समाप्ति के बाद वह दक्षिण अफ्रीका के ओलंपिक रजत पदक विजेता गोडफ्रे खोत्सो मोकोएना और हमवतन मिशेल वाट जैसे चोटी के खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं होंगे.

Advertisement

लेपियरे ने कहा, ‘यह अक्‍टूबर में हैं जो मेरे लिए साल का खराब समय है और मैं हटने की योजना बना रहा हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं अक्‍टूबर में कितनी बेहतर कूद लगा पाऊंगा.’{mospagebreak}

लंदन में डायमंड लीग मीट में छठे स्थान पर रहने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं रहूंगा और बेशक यह अहम भूमिका निभाएगा.’

वर्ष 2010 की विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर मौजूद लेपियरे ने कहा कि वह अब भी इस फैसले को लेकर पसोपेश में हैं क्योंकि प्रबल दावेदार के रूप में खेलों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधत्व करना सम्मान की बात है.

Advertisement
Advertisement