कुश कुमार इंग्लैंड के जार्ज पार्कर को सीधे गेम में हराकर नामीबिया में चल रही वर्ल्ड जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बने.
कुश ने पार्कर को 40 मिनट में 11-6, 11-8, 11-8 से हराया. यह 18 वर्षीय टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचा है.
कुश ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के डेरेन चान को सिर्फ 27 मिनट में सीधे गेम में 11-3, 11-4, 11-7 से हराया जबकि उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेन के एडमन लोपेज मोलियर को 11-6, 1-4, 11-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
कुश पिछले साल एशियाई युवा खेलों में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.