scorecardresearch
 

कुश कुमार विश्व जूनियर स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

भारत के कुश कुमार ने नामीबिया में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश की व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

Advertisement
X
कुश कुमार
कुश कुमार

भारत के कुश कुमार ने नामीबिया में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश की व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

कुश ने मलेशिया के डेरेन चान को सिर्फ 27 मिनट में सीधे गेम में 11-3, 11-4, 11-7 से हराया.

इससे पहले कुश ने स्पेन के एडमन लोपेज मोलियर को 11-6, 11-4, 11-8 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.

एक अन्य भारतीय माधव ढींगरा को हालांकि तीसरे दौर में मिस्र के योसेफ सोलिमान के हाथों 1-11, 4-11, 2-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement