scorecardresearch
 

कोलकाता टेस्‍ट: दूसरे दिन तक इंग्‍लैंड 216/1

कप्‍तान कुक के शानदार नाबाद 136 रन की बदौलत मेहमान टीम ने भारत के बनाए 316 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 216 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X

कप्‍तान कुक के शानदार नाबाद 136 रन की बदौलत मेहमान टीम ने भारत के बनाए 316 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक 216 रन बना लिए हैं. पिच पर कप्‍तान कुक के अलावा ट्रॉट की जोड़ी जमी हुई है और दूसरे विकेट के लिए अब तक 51 रन की साझेदारी जोड़ चुकी है.

इंग्लैंड ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारत की पहली पारी 316 रनों पर समेटने के बाद शानदार शुरुआत की है. मेहमान टीम ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं.

कप्तान व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले, भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 273 रन बनाए थे. बुधवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (22) और जहीर खान (0) ने दिन के खेल की शुरुआत की.

Advertisement

जहीर को 6 रन के निजी योग पर स्पिनर मोंटी पनेसर की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया. इसके बाद ईशान्त शर्मा भी अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.

ईशान्त को पनेसर ने बोल्ड किया. ईशान्त खाता भी नहीं खोल सके. धोनी 52 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज स्टीवन फिन की गेंद पर ग्रीम स्वान ने कैच किया. धोनी ने 114 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. प्रज्ञान ओझा खाता खोले बगैर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से पनेसर ने चार जबकि एंडरसन ने तीन विकेट झटके, वहीं फिन और स्वान के खाते में एक-एक विकेट गया.

उल्लेखनीय है कि पहले दिन वीरेंद्र सहवाग 23, चेतेश्वर पुजारा 16, गौतम गम्भीर 60, विराट कोहली 6, युवराज सिंह 32, सचिन तेंदुलकर 76 और रविचंद्रन अश्विन 21 रन बनाकर आउट हुए थे.

Advertisement
Advertisement