scorecardresearch
 

कोलकाता टेस्ट में मुंबई की गलतियां नहीं दोहराना चाहेगी टीम इंडिया

मुंबई टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वापसी के इरादे से उतरेगी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और डंकन फ्लेचर
महेंद्र सिंह धोनी और डंकन फ्लेचर

मुंबई टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वापसी के इरादे से उतरेगी.

चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लिश टीम ने मुंबई में खेले गए श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से पराजित किया था, जबकि पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था.

दूसरा टेस्ट मैच जीतने से इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं और मेहमान टीम अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी. मुंबई में टर्निंग विकेट पर भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. चेतेश्वर पुजारा को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का फॉर्म कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए चिंता का विषय है. सलामी बल्लेबाजों वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर का खराब फॉर्म जारी है.

धोनी को विराट कोहली और युवराज सिंह से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी. धोनी ने कहा कि उन्हें सहवाग और गम्भीर से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद है.

Advertisement

भारत ने मुंबई में तीन स्पिन गेंदबाज मैदान पर उतारे थे जिनमें प्रज्ञान ओझा और रविचंद्रन अश्विन सहित हरभजन सिंह भी थे. हरभजन को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि वह इस समय ज्वर से पीड़ित हैं.

तेज गेंदबाज जहीर खान फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि ईशांत शर्मा और अशोक डिंडा शानदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं.

दूसरी ओर, इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं. वह इस श्रृंखला में अब तक दो शतक लगा चुके हैं. स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी फॉर्म में लौट चुके हैं. पीटरसन ने मुंबई टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया था.

इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई में इन दोनों गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने अपने आप को फिट घोषित कर दिया है. ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह फिन को इंग्लैंड के अंतिम एकादश टीम में जगह मिल सकती है.

धोनी के लिए इस टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी संयोजन को चुनना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि उन्होंने मुंबई टेस्ट में तीन स्पिनर टीम में शामिल किए थे जिसको लेकर उनकी चौतरफा आलोचना हुई थी. पिच के बारे में धोनी ने कहा कि पिच अच्छी दिख रही है लेकिन शुरुआत में यहां स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी.

Advertisement
Advertisement