scorecardresearch
 

KKR के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स दोनों टीमें जब एक दूसरे से भिड़ी थीं तो यह मुकाबला आईपीएल के इस सत्र का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हुआ था और सोमवार को जब दोनों टीमें एक दूसरे से फिर आमने सामने होंगी तो इसके फिर से दिलचस्प होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स दोनों टीमें जब एक दूसरे से भिड़ी थीं तो यह मुकाबला आईपीएल के इस सत्र का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हुआ था और सोमवार को जब दोनों टीमें एक दूसरे से फिर आमने सामने होंगी तो इसके फिर से दिलचस्प होने की उम्मीद है. दोनों टीमें अबुधाबी में 29 अप्रैल को हुए मैच में नियमित ओवरों में बराबर स्कोर बनाने के कारण सुपर ओवर में पहुंची थी, इसमें भी दोनों का स्कोर बराबर हो गया और राजस्थान ने बाउंड्री काउंट से जीत दर्ज की. यह देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर की टीम अच्छा प्रदर्शन कर इस निराशाजनक हार का बदला चुकते कर पाती है या नहीं.

राजस्थान रॉयल्स मनोबल के मामले में केकेआर से बेहतर टीम है. टीम ने शनिवार रात दिल्ली डेयरडेविल्स पर शानदार जीत दर्ज की जिसमें उसके लिये मैच विजेता करूण नायर रहे जिन्होंने 50 गेंद में 73 रन की पारी खेली. वहीं केकेआर को हाल में पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से 34 रन की हार झेलनी पड़ी. सोमवार के मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिये मजबूत पक्ष उनका फार्म में चल रहा बल्लेबाजी क्रम है. टीम लगातार तीन मैच जीत चुकी है और केकेआर की खराब बल्लेबाजी को देखते हुए लगातार चौथी जीत की उम्मीद भी असंभव नहीं दिखती.

राजस्थान के बल्लेबाज शानदार फार्म में है लेकिन शेन वाटसन और संजू सैमसन से ज्यादा की उम्मीद होगी, जो अच्छा योगदान तो कर रहे हैं लेकिन वे अपनी काबिलियत के हिसाब से अभी तक आक्रामक प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं.

गेंदबाजी में उनके पास प्रवीण ताम्बे के रूप में शानदार लेग स्पिनर मौजूद है, जो महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर रहा है. तेज गेंदबाज जेम्स फाकनर को धवल कुलकर्णी और केन रिचर्डसन के रूप में अच्छा सहयोग मिल रहा है. केकेआर लगातार तीन शिकस्त का सामना करने के बाद बुरे स्वप्न से जूझ रही है. उनकी सबसे बड़ी चिंता उनका बल्लेबाजी क्रम है. कप्तान गौतम गंभीर पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं, अभी तक एक भी अच्छी पारी नहीं खेल पाये हैं. अनुभवी जैक कैलिस भी प्रभावित नहीं कर सके हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ पिछले मैच में रोबिन उथप्पा और यूसुफ पठान ने जरूर अच्छा योगदान दिया था लेकिन जीत दर्ज करने के लिये इससे कहीं ज्यादा की जरूरत है. गेंदबाजी में केकेआर वेस्टइंडीज के सुनील नारायण और बांग्लादेश के शकिबुल हसन की स्पिन जोड़ी पर कुछ ज्यादा ही निर्भर है. आर विनय कुमार की अगुवाई में तेज गेंदबाजी विभाग प्रतिद्वंद्वी टीम के लाइन अप को कोई बड़ी परेशानी देने में असफल रहा है. दोनों टीमों की फार्म को देखते हुए राजस्थान की टीम इस मैच में प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत करेगी, लेकिन टूर्नामेंट और प्रारूप की अनिश्चितता को देखते हुए केकेआर हैरानी भरा परिणाम ला सकती है.

Advertisement
Advertisement