'सचिन...सचिन...ये आवाज मेरे कानों में जिंदगी भर गुंजती रहेगी' ये बात कुछ महीने पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के आखिरी मैच खेलने के बाद कही थी. लेकिन सिर्फ सचिन ही नहीं उनके फैंस भी इस IPL में अपने हीरो और इस नारे को उतना ही मिस करने वाले हैं.
शनिवार को जब मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम में किंग्स इलेवेन पंजाब के खिलाफ उतरेगी तो पूरी मुंबई को क्रिकेट के भगवान की कमी खलेगी. सचिन के बिना मैदान का नजारा भी बदला बदला होगा. खबर है कि सचिन के इस IPL में न खेलने के कारण टिकटों की बिक्री पर भी खासा असर पड़ रहा है. सचिन के फैंस उनके बिना क्रिकेट को देखना पसंद नहीं कर रहे.
एमसीए के एक अधिकारी ने बताया कि इस सीजन टिकट की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है जिसका कारण सचिन का न खेलना बताया जा रहा है. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने विश्वास जताया है कि मुंबई इंडियंस अपने खेल की बदौलत सचिन के फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहेगी.