भारतीय क्रिकेटरों के दीवानों की कोई कमी नहीं. खासकर महिला प्रशंसक तो बड़ी बेबाकी से अपने चहेते क्रिकेटरों पर जान छिड़कती हैं. अकसर ही स्टेडियम 'मैरी मी...' किस्म के साइन बोर्ड दिख जाते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर भी क्रिकेटरों को कुछ ऐसे ही ऑफर मिलते हैं.
कभी सोचा है कि कोई महिला क्रिकेटर सार्वजनिक तौर कुछ ऐसा कर दे तो क्या होगा. जी हां, कुछ ऐसा हुआ है टीम इंडिया के सुपरमैन विराट कोहली के साथ.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जैसे ही कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 72 रन की तूफानी पारी खेल कर जीत दिलाई, इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल यैट ने ट्विटर पर विराट को शादी का ऑफर दे दिया. डेनियल यैट ने ट्विटर पर लिखा, "Kholi marry me"
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
डेनियल के इस ऑफर में कोहली की स्पेलिंग गलत थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट को लेकर कई रोचक प्रतिक्रियाएं सामने आईं. एक प्रशंसक ने उन्हें बताया कि विराट कोहली फिलहाल बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हैं. पर डेनियल यैट मानो ना सुनने को तैयार ही नहीं थीं. उन्होंने ट्विटर पर आगे लिखा, 'ना, ऐसा नहीं है.'
“@bhaviknz: @Danni_Wyatt he is booked to bollywood actress @AnushkaSharma” nah he ain't
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
आपको बता दें कि डेनियल यैट ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज भारतीय महिला टीम के खिलाफ किया था. वो इस साल के अंत तक 23 वर्ष की हो जाएंगी.
विराट कोहली की बढ़ती लोकप्रियता से ये साफ है. वे जल्द ही महिला प्रशंसकों के मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.