इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे पूर्व कप्तान एवं बल्लेबाज केविन पीटरसन ऑस्ट्रेलिया के टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स टीम की ओर से हिस्सा लेंगे. टीम ने उनके साथ दो साल का करार किया है. मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने वाले पीटरसन दूसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड के ही ल्यूक राइट टीम में पहले से शामिल हैं.
मेलबर्न स्टार्स के कप्तान कैमरुन व्हाइट ने कहा, 'वह टीम में जुड़ने वाले एक अहम खिलाड़ी हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार हम टूर्नामेंट में और आगे जाएंगे. पीटरसन की भूमिका इसमें प्रमुख होगी.'
दूसरी ओर पीटरसन ने भी मेलबर्न स्टार्स के साथ जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि |स्ट्रेलिया के कुछ बेहतरीन टी 20 खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए वह काफी उत्साहित हैं.