घरेलू क्रिकेटरों के लिए आईपीएल की नीलामी में तीन करोड़ 75 लाख रुपये की बोली हासिल करके सुर्खियां बटोरने वाले 26 वर्षीय कर्ण शर्मा का मानना है कि पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने से उन्हें अगले स्तर पर पहुंचने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वह एक आलराउंडर के रूप में नाम कमाएंगे.
इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई भारत की वनडे टीम में जगह बनाने के बाद रेलवे के इस स्पिनर ने कहा, 'मैं अपनी बल्लेबाजी को उतनी ही गंभीरता से लेता हूं, जितनी गंभीरता से लेग स्पिन गेंदबाजी को लेता हूं. मैं विशेषज्ञ आलराउंडर के रूप में पहचान बनाना चाहता हूं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम कमाना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'हां, मैं बेहद खुश हूं कि मुझे सीनियर टीम में शामिल किया गया, लेकिन मैं किसी उम्मीद के साथ कड़ी मेहनत नहीं करता. मैं कड़ी मेहनत इसलिए करता हूं क्योंकि मुझे पता है कि कड़ी मेहनत का आपको हमेशा फल मिलता है. असली चुनौती अब शुरू होती है.' कर्ण ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.
कर्ण ने कहा, 'आईपीएल में खेलना मेरे लिए सीखने वाला अनुभव था, लेकिन आस्ट्रेलिया का ए दौरा बिलकुल अलग स्तर का था. मुझे लगता है कि ऐसे दौरे पर आपको दबाव से बेहतर तरीके से निपटना सीखने को मिलता है. भले ही यह भारत ए हो लेकिन मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था.'
उन्होंने कहा, 'एक मैच में भारत ए की जीत में मेरी भी भूमिका रही. दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच जीतने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा था.'
कर्ण ने डार्विन में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ मैच में नाबाद 39 रन की पारी खेलने के अलावा 35 रन देकर दो विकेट भी चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.