scorecardresearch
 

भुवनेश्वर कुमार का सूजा टखना टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब

साउथम्पटन टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में एक और बड़ा झटका लग सकता है.

Advertisement
X
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

साउथम्पटन टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट में एक और बड़ा झटका लग सकता है. 7 अगस्त से ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के सूजे टखने ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण पहले ही चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं और अब इस सीरीज में अभी तक बेस्ट इंडियन क्रिकेटर साबित हो रहे भुवी की चोट निश्चित रूप से महेंद्र सिंह धोनी और डंकन फ्लेचर की रात की नींद खराब कर देगी.

टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन पहले सेशन के अंदर ही आउट हो गई थी, जिसके बाद टीम के फुटबॉल सेशन में इशांत के साथ भुवनेश्वर ने शिरकत नहीं की. उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज ने अभी तक सीरीज में 15 विकेट झटके हैं, उन्होंने अभी तक 124.5 ओवर फेंके हैं (जो स्पिनर रविंद्र जडेजा के 142.3 ओवर के बाद दूसरे स्थान पर हैं). कैप्टन कूल धोनी के मुताबिक भुवी थोड़े 'थके' हो सकते हैं.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि भुवनेश्वर थोड़ा थका हुआ था.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन उसने पहले स्पैल के बाद अच्छी वापसी की. उसने पहले दो टेस्ट में सही लेंथ हासिल की, लेकिन वह थोड़ा शॉर्ट था. इसके अलावा मैं तेज गेंदबाजों द्वारा किए गए प्रयास से खुश हूं.’

Advertisement

चौथा टेस्ट शुरू होने से पहले पांच और दिन बचे हैं, धोनी के साथ हम भी भगवान से यही मनाएंगे कि यह तेज गेंदबाज अहम मुकाबले से पहले फिट हो जाए.

Advertisement
Advertisement