scorecardresearch
 

IOA ने रद्द किया कलमाड़ी, चौटाला को आजीवन अध्यक्ष बनाने का आदेश

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपने उस फैसले को बदल दिया है. हाल ही में दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए ने आजीवन अध्यक्ष बनाने की बात कही थी. हालांकि बाद में कलमाड़ी ने इस पद को स्वीकारने से इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
सुरेश कलमाड़ी
सुरेश कलमाड़ी

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपने उस फैसले को बदल दिया है, जिसमें हाल ही में दागी सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए ने आजीवन अध्यक्ष बनाने की बात कही थी. हालांकि नियुक्ति के 24 घंटे के अंदर ही कलमाड़ी ने इस पद को स्वीकारने से इनकार कर दिया था.

आईओए ने अपना फैसला बदला
आईओए के अध्यक्ष एन.रामचंद्रन ने कहा कि अभय चौटाला और सुरेश कलमाड़ी को आजीवन अध्यक्ष के रूप में ना चुने जाने का फैसला चेन्नई के सालाना आम बैठक में लिया गया है.

चौटाला का पत्ता कटा
इसके अलावा अभय सिंह चौटाला दिसंबर 2012 से फरवरी 2014 तक आईओए अध्यक्ष रहे हैं. उस समय इंटरनेशनल ओलंपिक समिति ने चुनावों में IOA को निलंबित कर दिया था क्योंकि उसने चुनावों में ऐसे उम्मीदवार उतारे थे जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल थे. IOA अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव को IOC ने रद्द कर दिया था. आईओए संविधान में संशोधन के बाद ही आईओसी ने फरवरी 2014 में निलंबन हटाया था.

Advertisement
Advertisement